परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें।

प्रधानाध्यापक के पास परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए आवेदन पत्र लिखें।

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
माध्यमिक उच्च विद्यालय, पटना
विषय : परीक्षा शुल्क माफ करने हेतु

महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूं। मैं, ग्राम ……… प्रखंड…….. जिला…..…… का निवासी हूं। मेरे पिताजी एक साधारण मजदूरी का कार्य करते हैं। पिताजी की आय इतनी कम है कि हमारे परिवार का भरण पोषण मुश्किल से हो पाता है। मेरे अलावा मेरे घर में कुल सात सदस्य हैं, घर में एक छोटा भाई है, जो अक्सर बीमार पड़ता रहता है। पिताजी की आय का अधिकतर हिस्सा उसके इलाज में खर्च हो जाता है और बाकी पैसों से हम गुजारा करते हैं।
महोदय, मेरे पिताजी परीक्षा शुल्क देने में असक्षम है। इसलिए उपरोक्त बातों पर ध्यान देते हुए परीक्षा शुल्क माफ करने की कृपा प्रदान करें। आपके इस उपकार के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र
राकेश कुमार
वर्ग : दसवीं ‘अ’
क्रमांक : 05

Leave a Comment